Kurukshetra: झंडा फहराने पहुंचे मंत्री संदीप सिंह का महिला ने किया विरोध, कहा-आप अपवित्र

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

महिला ने कहा साहब आप अपवित्र हैं जिंदा नहीं रह सकते। महिला के हंगामे पर अधिकारियों व पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को...

Kurukshetra: Minister Sandeep Singh came to hoist the flag, the woman protested, said - you are unholy

Kurukshetra: पिहोवा में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री संदीप सिंह ने तिरंगा फहराया। लेकिन इस दौरान एक महिला ने  संदीप सिंह के झंडा पहराने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। महिला ने कहा साहब आप अपवित्र हैं जिंदा नहीं रह सकते। महिला के हंगामे पर अधिकारियों व पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की और कड़ी मशक्कत के बाद  महिला को वहां से हटाया गया। 

आपको बता दें कि पुलिस  उसे अपने साथ ले गई। विरोध करने वाली महिला की पहचान सोनिया दूहन के तौर पर हुई है जो हिसार के पेटवार गांव की रहने वाली है। पुलिस ने उसके चाचा से भी पूछताछ की। 

बाद में पुलिस ने सोनिया दूहन को बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया , लेकिन सोनिया ने कहा कि वह मंत्री की गिरफ्तारी व पद से हटाए जाने तक विरोध जारी रखेगी और राय लेकर कानूनी कार्रवाई भी करेगी। 

उन्होंने पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि वह संदीप सिंह का विरोध करने आई थी और इस दौरान उनके साथ छेड़खानी तक की गई लेकिन वह किसी को बख्शने वाली नहीं है। सोनिया किसान आंदोलन में जिला हिसार में खटकड़ टोल प्लाजा पर सक्रिय रही थी।
 आपको बता दें कि सोनिया जनवादी सभा से जुड़ी है। 

ध्वजारोहण के दौरान स्टेज के पास पहुंचकर करने लगी  हंगामा

ध्वजारोहण के दौरान वह स्टेज के पास पहुंच गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी। सोनिया चिल्ला चिल्ला कर मंत्री को ध्वजारोहण करने से रोकने का प्रयास कर रही थी। बता दें कि सोनिया दूहन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताई जा रही है.