गणतंत्र दिवस परेड: एनसीबी की झांकी में ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

एनसीबी की उप महानिदेशक मोनिका बत्रा ने पहले कहा था, ‘‘जहां तक मुझे पता है, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर पहली बार एनसीबी की झांकी दिखाई जाएगी।

Republic Day Parade: Message of 'drug free India' in NCB's tableau

New Delhi: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने इस बार यहां गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार अपनी झांकी को प्रस्तुत किया, जिसमें ‘नशा मुक्त भारत’ के संदेश को रेखांकित किया गया। कर्तव्य पथ पर निकली एनसीबी की झांकी में उसके कुछ कर्मी शामिल थे।

भारत में मादक पदार्थ रोधी कार्रवाई करने वाली एनसीबी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है।

एनसीबी की उप महानिदेशक मोनिका बत्रा ने पहले कहा था, ‘‘जहां तक मुझे पता है, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर पहली बार एनसीबी की झांकी दिखाई जाएगी। हम परेड का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘झांकी के शीर्ष पर संदेश लिखा है ‘नशा मुक्त भारत’।’