फ्लाइट ने की उड़ान भरने में देरी तो नाराज हुआ यात्री, फिर किया ट्वीट ,लिखा -विमान हाईजैक हो गया; फिर...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

जिस यात्री ने हाईजैक होने की बात लिखी थी, बाद में उसने दुबारा ट्वीट कर अपनी इस हरकत पर माफी मांगी ।  अपनी माफी में यात्री ने कहा कि उसे अंग्रेजी कम...

The passenger got angry when the flight delayed, then tweeted, wrote – The plane was hijacked; Then...

New Delhi: मौसम खराब होने के कारण दुबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को डाइवर्ट कर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। जिसके बाद यहां से विमान को उड़ान भरने में देर कर रहा था जिससे तंग होकर एक यात्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। फिर क्या इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की तलाशी ली।  करीब पांच घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। तलाशी की पूरी प्रक्रिया के बाद विमान को जयपुर रवाना किया गया।

ट्वीट कर मांगी माफी 

जिस यात्री ने हाईजैक होने की बात लिखी थी, बाद में उसने दुबारा ट्वीट कर अपनी इस हरकत पर माफी मांगी ।  अपनी माफी में यात्री ने कहा कि उसे अंग्रेजी कम आती है, इसलिए हाईजैक्ड लिख दिया। 

असल में उड़ान भरने में हो रही देरी के कारण गुस्से में आकर उसने ऐसा लिख दिया था। मोती सिंह राठौर नामक यूजर ने ट्वीट करते हुए अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांग ली।