Spicejet Aircraft News: लेह जा रहे स्पाइस जेट विमान से टकराया पक्षी, दिल्ली लौटा विमान

राष्ट्रीय, दिल्ली

विमान सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आये।

Leh Bound Spicejet Plane Returns To Delhi After Bird Hit News In Hindi

Spicejet Aircraft News In Hindi: लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली लौट आया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। विमान सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आये।

यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में 1 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

एक सूत्र ने बताया कि लगभग 135 यात्रियों को लेकर लेह जा रहा बोइंग 737 विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग नहीं बल्कि सामान्य लैंडिंग हुई।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Reached Khanna News: पंजाब के खन्ना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रैली को संबोधित करेंगे

इससे पहले सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सुबह 10:30 बजे उड़ान भरने के बाद इंजन में कंपन के कारण विमान 11 बजे वापस लौट आया।

(For more news apart from Leh Bound Spicejet Plane Returns To Delhi After Bird Hit News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)