Divya Pahuja News: दिव्या का सातवां दोषी गिरफ्तार, पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी रवि बांगा को किया काबू

राष्ट्रीय, दिल्ली

इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह समेत उसके साथी हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश और बलराज सिंह गिल को गुरुग्राम पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर...

Divya's seventh culprit arrested, police arrested accused Ravi Banga with a reward of Rs 50,000.

Divya Pahuja News: मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाने के बाद फरार रवि बंगा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच सेक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने शुक्रवार को रवि बांगा को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह समेत उसके साथी हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश और बलराज सिंह गिल को गुरुग्राम पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है. पुलिस रवि बांगा को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी और पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसआईटी द्वारा की गई जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बलराज गिल और रवि बंगा दोनों अभिजीत के साथ साउथ एक्स आवास पर रहते थे। रवि बंगा घर का काम करने के अलावा अपनी कार भी खुद चलाते थे। मॉडल दिव्या की हत्या गुरुग्राम में होटल संचालक अभिजीत ने की थी. इसके बाद उसके शव को पंजाब इलाके में एक नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने 11 दिन बाद दिव्या का शव टोहाना नहर से बरामद किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को नहर से बाहर निकाला गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के बाद बलराज गिल और रवि बांगा बस से जयपुर से उदयपुर गए थे. उदयपुर से बस से कानपुर पहुंचे और वहां से ट्रेन पकड़ कर कोलकाता चले गए।