महिला आयोग की मुखिया का बयान, ''पहलवानों के आरोपों पर दिल्ली पुलिस से मांगी गई कार्रवाई पर रिपोर्ट''

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

शर्मा ने कहा, 'इसमें शिकायतकर्ता की सुरक्षा से जुड़ा मामला भी शामिल है।

photo

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने महिला पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

रेखा शर्मा ने न्यूज एजेंसी से कहा, 'हम मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं। हमने दिल्ली पुलिस आयुक्त पत्र  लिखकर उनसे कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है। हमने उनसे यह भी पूछा है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें शिकायत मिली है और कार्रवाई की गई है।

शर्मा ने कहा, 'इसमें शिकायतकर्ता की सुरक्षा से जुड़ा मामला भी शामिल है। वे नहीं चाहते कि उनका नाम सामने आए। इसलिए हम इस बारे में मीडिया से बात नहीं कर रहे थे। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान रविवार से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे निगरानी पैनल की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए.