दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने किया चमत्कार, सीने और पेट से जुड़े दो मासूमों को किया अलग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

दोनों बच्चियां अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और सुरक्षित हैं।

photo

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले अंकुर गुप्ता और उनकी पत्नी दीपिका गुप्ता उस समय बहुत खुश हुए जब उन्हें पता चला कि उनकी जुड़वां बेटियों में से एक का सफल ऑपरेशन हुआ है और वह स्वस्थ हैं। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने जन्म से आपस में जुड़ी इन दो बच्चियों को नया जन्म दिया है। इन दोनों मासूमों का नाम रिद्धि और सिद्धि रखा गया है।

दरअसल, बरेली के रहने वाले अंकुर गुप्ता और दीपिका गुप्ता के घर पिछले साल जुलाई में दो बेटियों का जन्म हुआ था, लेकिन इसके साथ एक बड़ी समस्या भी थी. ये लड़कियाँ पेट और छाती से एक-दूसरे से जुड़ी हुई थीं। जन्म के समय उनका कुल वजन 3200 ग्राम था।

करीब 1 साल बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए इन बच्चियों को अलग करने में कामयाबी हासिल की है. दिल्ली एम्स ने बताया कि इस ऑपरेशन को करने में डॉक्टरों को करीब साढ़े 12 घंटे लगे.

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की इस टीम का नेतृत्व बाल रोग विभाग के निदेशक मीनू बाजपेयी कर रही थीं। इस सर्जरी के लिए 5 वरिष्ठ डॉक्टरों, 6 रेजिडेंट डॉक्टरों, 6 एनेस्थीसिया विशेषज्ञों, 12 नर्सिंग स्टाफ और 2 ओटी तकनीशियनों की टीम यानी 31 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

दोनों बच्चियां अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और सुरक्षित हैं। अपनी बेटी के सफल ऑपरेशन के बाद माता-पिता बेहद खुश हैं और उन्होंने डॉक्टरों को दिल से धन्यवाद भी दिया.