Arvind Kejriwal News: ED ने मांगी 7 दिन की रिमांड, जानिए केजरीवाल ने घोटाले के आरेप पर क्या कहा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है,  लेकिन  मेरे खिलाफ कोई सुबूत नहीं है।

Arvind Kejriwal in rouse avenue court Delhi Excise Policy Case ED asked for 7 days remand

Arvind Kejriwal News: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही है। आगे की कार्रवाई को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही है. ईडी ने केजरीवाल की सात दिन की और हिरासत मांगी. वहीं सुनवाई करते हुए अदालत ने केजरीवाल की हिरासत रिमांड को 7 दिन बढ़ाने की मांग वाली ईडी की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है।

बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और कहा कि हमारे पास सबूत है कि केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की। केजरीवाल ने कई बड़े अधिवक्ता खड़े किए, क्या आम आदमी ऐसा कर सकता है?

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भई कोर्ट में अपना पक्ष रखा.  केजरीवाल ने कोर्ट में कहा, ''यह मामला 2 साल पहले से चल रहा है. अगस्त 2022 को सीबीआई केस दर्ज किया गया था. फिर ईसीआईआर दाखिल की गई. मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है,  लेकिन  मेरे खिलाफ कोई सुबूत नहीं है। मुझे किसी भी अदालत ने दोषी घोषित नहीं किया है और कोई आरोप भी तय नहीं किया गया है. 

इस बीच कोर्ट ने कहा कि आप ये सब लिखकर दे सकते हैं, तब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बोलने दिया जाए. उन्होंने आगे कहा,  मेरी मौजूदगी में मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति के दस्तावेज दिए, मेरे आवास पर कई विधायक आते हैं, क्या एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने का आधार है। उन्होंने कहा, ''बयान पर बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जब तक कि वे मेरे खिलाफ न हों. इसका मतलब है कि ईडी का इरादा मुझे फंसाना था।”

केजरीवाल ने राघव मगुंटा के बयान का जिक्र किया और कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ नहीं हैं, उन्हें रिकॉर्ड पर नहीं लिया जाता.
केजरीवाल ने कहा, ''मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि क्या एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए 4 बयान काफी हैं? ईडी कार्यालय में हमारे पक्ष में जो एक लाख पन्ने हैं, उन्हें रिकॉर्ड पर नहीं लिया गया है।” सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि अब मैं बताना चाहता हूं कि शराब घोटाले का पैसा कहां है? न पॉलिसी बनाने में घोटाला हुआ, न पॉलिसी लागू करने में, घोटाला ED की जांच में हुआ है. 

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, ''ये जिन 100 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं वो असल में कहीं हैं ही नहीं. यह घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू होता है”।

(For more news apart from Arvind Kejriwal  in rouse avenue court Delhi Excise Policy Case ED asked for 7 days remand News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)