दिल्ली सरकार ने डीयू विद्यालयों के लिए 100 करोड़ रुपये किए जारी: आतिशी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने कहा कि राज्य में अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा का बजट तीन गुना बढ़ गया है...

Atishi (file photo)

New  Delhi: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने द्वारा वित्त पोषित 12 सरकारी कॉलेजों के प्रशासन के वित्तीय कुप्रबंधन के प्रभाव को देखते हुए उनके लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं। आतिशी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में सरकारी कॉलेजों में कुछ वित्तीय कुप्रबंधन हुआ है। हमारा मानना है कि शिक्षकों और छात्रों को इसकी वजह से परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके कल्याण को ध्यान में रखते हुए, इन 12 कॉलेज को 100 करोड़ रुपये का कोष जारी किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा का बजट तीन गुना बढ़ गया है और चार नए कॉलेज खोले गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा बजट का एक-चौथाई हिस्सा हमेशा दिल्ली में शिक्षा उद्देश्यों के लिए स्वीकृत किया जाता है। चार नए विश्वविद्यालय खोले गए हैं और यहां दिल्ली सरकार के 12 कॉलेज हैं। जब से आप सरकार सत्ता में आई है, इन कॉलेज के लिए धन तीन गुना बढ़ गया है।’’