Arvind Kejriwal News: '2 नवंबर को गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल', आतिशी ने जताई आशंका

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है, ...

atishi marlena , Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal ,  Delhi's Liquor Policy Case News: दिल्ली शराब घोटाले का मामला अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच रहा है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अरविंद केजरीवाल को यह समन ऐसे समय भेजा गया है जब सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने आशंका जताई है कि 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है, अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया तो ये बीजेपी के खिलाफ उनकी लड़ाई की वजह से होगा.

वहीं, बता दें कि 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'हमारा कोई भी नेता या कार्यकर्ता जेल जाने से नहीं डरता. इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं.

बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारीज करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों ने 338 करोड़ रुपये के लेन देन को अस्थायी रूप से साबित किया . इसमें सिसोदिया को संदिग्ध माना गया है. 

(For more news apart from Delhi's Liquor Policy Case, stay tuned to Rozana Spokesman)