फर्जी दास्तावेज बनवाकर भारत में रह रहा था बांग्लादेशी, सूरत SOG ने किया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. 

Bangladeshi In The Custody Of Surat SOG news in hindi

Bangladeshi In The Custody Of Surat SOG News: गुजरात की सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि अपनी पहचान बदलकर फर्जी दास्तावेज पर भारत में रह रहा था. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. 

जानकारी के अनुसार मीनार हेमायत सरदार नाम एक मुस्लिम बांग्लादेशी ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सहायता प्राप्त मदरसे द्वारा प्रदान किए गए फर्जी प्रमाणपत्र की मदद से अपने दस्तावेजों को हिंदू नाम ‘शुभो दास’ बदल कर रह रहा था.

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अवैध रूप से सीमा कर भारत में प्रवेश किया था और बाद में पश्चिम बंगाल के नादिया के एक स्कूल से फर्जी लीविंग सर्टिफिकेट बनवा लिया था.  फिलहाल पुलिस आरोपी के देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने के एंगल पर एसओजी की टीम जांच कर रही है. 

(For more news apart from Bangladeshi In The Custody Of Surat SOG news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)