Gujarat News: दो आदिवासियों ने बना दी ऐसी घड़ी जो चलती है उलटी चाल, जाने घड़ी की खासियत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

आपको बता दें कि आदिवासी एकता परिषद में इस ट्राइबल वॉच को सेल के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा 13 से 15 जनवरी के बीच गुजरात ...

Gujarat News: Two tribals have made such a clock which moves in reverse, know the specialty of the clock

Gujarat : आज के समय में दुनिया में कई ऐसे अजीबो गरीब आविष्कार हुए है जिसे देख लोगों का दिमाग घूम जाता है। और लोग बीएस यही सोचने लगते है कि आखिर इस आविष्कार का मकसत क्या है।  और अब ऐसा ही कुछ गुजरात के दो आदिवासियों ने भी कर दिखाया है। इन्होंने एक ऐसी घड़ी का आविष्कार किया है जो की उलटी दिशा में घूमती है।  

आमतौर पर साधारण घड़ीकी सुई हमेशा दाईं तरफ घूमती है. लेकिन इन आदिवासियों ने जो घड़ी बनाई है उसकी सुई बाईं तरफ घूमती है.  और इस अनोखी  घड़ी को इन्होंने ‘ट्राइबल वॉच’ (Tribal Watch) नाम दिया है.

जिन दो लोगों ने इस ‘अनोखी घड़ी (ट्राइबल वॉच’ )  को तैयार किया है उनमें से एक तो कांग्रेस के विधायक है अनंत पटेल (MLA Anant Patel) और दूसरे है सोशल एक्टिविस्ट (Social Activist) प्रदीप पटेल उर्फ पिंटू. इस ‘ट्राइबल वॉच’ को नवसारी के सर्किट हाउस में मंगलवार को लॉन्च किया गया था.

आपको बता दें कि आदिवासी एकता परिषद में इस ट्राइबल वॉच को सेल के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा 13 से 15 जनवरी के बीच गुजरात के छोटा उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी इसे ब्रिक्री के लिए रखा जाएगा.

ऐसे मिला ‘ट्राइबल वॉच’ बनाने का आइडिया 

सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप पटेल उर्फ पिंटू का कहना है कि एक बार उन्होंने अपने दोस्त विजयभाई चौधरी के घर पुरानी घड़ी को उल्टी दिशा में धूमते हुए देका था. तब उससे पूछा गया कि घड़ी उल्टी दिशा में क्यों घूम रही है तो उन्होंने बताया यह प्रकृति का चक्र है जो दाएं से बाएं तरफ चलता है. विजयभाई चौधरी की इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने ‘ट्राइबल वॉच’ बनाने की ठानी, इसके बाद उन्होंने अन्य दोस्तों की मदद से इसे तैयार किया. अब तक लगभग एक हजार घड़िया बनाई गई है.

इस अनोखी घड़ी के पुरे 7 सात मॉडल (7 Models) तैयार किए गए हैं जिसे बेचने के उदेश्य से बनाया गया है। इस घड़ी की कीमत 700 रुपये से एक हजार रुपये तक है।