Gujarat News: अमित शाह इस तारीख को गांधीनगर से भरेंगे नामांकन फॉर्म!

राष्ट्रीय, गुजरात

2019 में अमित शाह ने पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं 2019 में अमित शाह को 69.67 फीसदी वोट मिले थे।

Amit Shah will fill nomination form from Gandhinagar on this date news

Gujarat News in hindi: बीजेपी गुजरात की सभी 26 सीटें जीतने के लिए मैदान में उतर चुकी है,  वहीं इस दौरान एक बड़ी जानकारी सामने आई की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब आने वाले दिनों में लोकसभा सीट के लिए नामांकन फॉर्म भरेंगे और रोड शो कर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह के गांधीनगर सीट से नामांकन भरने वाले है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 या 19 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। फिलहाल अमित शाह गांधीनगर सीट से सांसद हैं। इस दिन अमित शाह समर्थकों के साथ नामांकन फॉर्म भरने के लिए गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे। इसके अलावा अमित शाह 17 अप्रैल को रामनवमी पर रोड शो भी करेंगे।

गौरतलब है कि, 2019 में अमित शाह ने पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं 2019 में अमित शाह को 69.67 फीसदी वोट मिले थे।

वहीं बीजेपी नेता परषोत्तम रूपाला द्वारा क्षत्रिय महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद गुजरात में क्षत्रिय संगठनों का विरोध शांत नहीं हो रहा है मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात मैदान में आ गए हैं और बीजेपी से परषोत्तम रूपाला का टिकट वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अब दो और राजघराने मैदान में आ गए हैं, भावनगर और वाडवान राजघरानों ने भी परषोत्तम रूपाला की टिप्पणी का विरोध किया है और चुनाव होने तक चुनाव लड़ने की कसम खाई है।

रूपाला के विरोध में सौराष्ट्र के राजघराने भी मैदान में आ गए हैं, भावनगर और वाडवान के राजघरानों ने रूपाला के बयान का खुलकर विरोध किया है और कहा है कि समाज के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए, उन्होंने अब इस लड़ाई को आगे लड़ने का संकल्प लिया है।

खैर अब देखना होगा कि इन चुनावों में किसको जीत मिलती है, वहीं किसके दावों पर जनता उन्हें जीत दिलाएगी।

(For more news apart from Amit Shah will fill nomination form from Gandhinagar news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)