Gujarat Viral Job Interview News: गुजरात से वायरल जॉब इंटरव्यू वीडियो पर राजनीति, राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला

राष्ट्रीय, गुजरात

ये वीडियो 22 वर्षों से भाजपा द्वारा गुजरात की जनता से किए गए “धोखेबाज़ी मॉडल” का प्रमाण है-मल्लिकार्जुन खड़गे

Politics over viral job interview video from Gujarat News in hindi

Gujarat Viral Job Interview, Rahul Gandhi News in Hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक वायरल वीडियो के बाद भाजपा शासित राज्यों की आलोचना की, जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की अव्यवस्थित कतार दिखाई दे रही थी, जिसके परिणामस्वरूप साक्षात्कार स्थल पर रेलिंग गिर गई थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने इस स्थिति को 'बेरोजगारी की बीमारी' करार दिया।

राहुल गांधी ने लिखा कि, 'बेरोज़गारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं। एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है।

वहीं इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात की भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने हिंदी में लिखा, "यह वीडियो भाजपा द्वारा पिछले 22 सालों से गुजरात की जनता को दिए जा रहे "धोखेबाज़ी मॉडल" का सबूत है। यह वीडियो इस बात का पुख्ता सबूत है कि किस तरह मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में युवाओं से नौकरियाँ छीनी हैं और उनका भविष्य बर्बाद किया है।"

खैर इस मामले को लेक जमकर सीयासत जारी है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।

(For More News Apart from Politics over viral job interview video from Gujarat News in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)