भारत को प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से जी20 की अध्यक्षता मिली: गुजरात विस में भाजपा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

पूरी दुनिया अब भारत की प्रशंसा कर रही है।

Gujarat Assembly(file photo)

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा पेश एक प्रस्ताव में बृहस्पतिवार को कहा गया कि भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से जी20 की अध्यक्षता मिली।

यह प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने यह कहकर सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की कि भारत को अपनी बारी के हिसाब से जी20 की अध्यक्षता मिली और भाजपा को अपनी राजनीति के लिए विदेश नीति का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

मानसून सत्र के दूसरे दिन सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने यह प्रस्ताव पेश किया।.

इसमें कहा गया, ‘‘दिल्ली में हाल में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने भी कहा कि भारत की अध्यक्षता ने यह साबित किया है कि जी20 दुनिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में सक्षम है। पूरी दुनिया अब भारत की प्रशंसा कर रही है। भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है जब हम पहले ही अमृतकाल में हैं जो गुजरात तथा भारत दोनों के लिए गर्व की बात है।’’.