Gujarat News: पाबंदी के बावजूद जेल में मिला शराब और मोबाइल फोन, 6 कैदी पाए गए नशे में धुत्त

राष्ट्रीय, गुजरात

जेलर और चार अन्य जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.

Gujarat News: Despite ban, liquor and mobile phones found in jail, 6 prisoners found drunk

Gujarat News: कच्छ - गुजरात की एक जेल में पुलिस द्वारा औचक छापेमारी के दौरान शराब, मोबाइल फोन और नकदी तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गईं, जबकि 6 कैदी नशे में पाए गए। इसके बाद जेलर और चार अन्य जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस ने रविवार को बताया कि गांधीधाम की गलपदर जिला जेल में छापेमारी के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार कुछ खतरनाक अपराधियों समेत 9 कैदियों के खिलाफ मादक द्रव्य निषेध अधिनियम और कैदी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जिला पुलिस टीमों ने शराब से भरी एक बोतल, चार मोबाइल फोन और 50,000 रुपये नकद बरामद किए हैं. कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर वाघमारे ने कहा, 'रात में औचक छापेमारी में कुछ खतरनाक अपराधियों के साथ कैदियों के पास से मोबाइल फोन, शराब और नकदी जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गईं। कुछ कैदी नशे में पाए गए।”

(For More News Apart from Gujarat News: Despite ban, liquor and mobile phones found in jail, 6 prisoners found drunk, Stay Tuned To Rozana Spokesman)