Gujarat News: कच्छ में फैक्टरी की मशीन में फंसने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय, गुजरात

दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे भुज तालुका के धनेटी गांव के पास स्थित ‘श्री हरि मिनरल्स’ में हुई।

Gujarat News: Three people including a child died after getting trapped in a factory machine in Kutch.

Gujarat News: गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को भुज के पास ‘चीनी मिट्टी’ बनाने वाली फैक्टरी में एक दुर्घटना के दौरान 10 वर्षीय लड़के सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चीनी मिट्टी सिरेमिक उद्योग का एक प्रमुख घटक है। पद्धर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे भुज तालुका के धनेटी गांव के पास स्थित ‘श्री हरि मिनरल्स’ में हुई।

अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी मालिक गोविंद चमड़िया (45), उनके बेटे अक्षर (10) और चमड़िया के साथी प्रकाश वागानी (32) की फैक्टरी की मशीन में फंसने से मौत हो गई।

बच्चा खेलते समय चीनी मिट्टी को पीसने वाली मशीन में गिर गया। इसके बाद उसके पिता उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वह भी मशीन में फंस गए। पुलिस ने बताया कि जब प्रकाश ने पिता-पुत्र को बाहर निकालने की कोशिश की, तो वह भी मशीन में फंस गया।

अधिकारी ने बताया कि जब तक फैक्टरी के कर्मचारियों ने तीनों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(pti)

(For more news apart from Gujarat News: Three people inclu