Gujarat Weather News: गुजरात में भीषण गर्मी शुरू, प्रदेश के कई शहरों में लगातार बढ़ रहा तापमान

राष्ट्रीय, गुजरात

देश में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है, कुछ दिन पहले महसूस की गई ठंड खत्म हो रही है

Severe heat begins in Gujarat, temperature continuously increasing in many cities of the state

Gujarat Weather News in hindi: गुजरात राज्य में भीषण गर्मी शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में तापमान और भी बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में तापमान 42 डिग्री को पार कर जाएगा। सोमवार को तीन शहरों का तापमान 39 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। छह शहरों में तापमान 38 डिग्री से ज्यादा हो गया है।

वहीं इस दौरान राजकोट में भी सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है। राजकोट जहां 39.9 डिग्री पर झुलस गया, वहीं भुज में तापमान 39.8 डिग्री और सुरेंद्रनगर में 39.5 डिग्री तक पहुंच गया। साथ ही इस दौरान वडोदरा और अहमदाबाद में तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गांधीनगर में 38.5 डिग्री और वडोदरा, दौसा, सूरत, वल्लभ विद्यानगर में 37 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।

वहीं मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही इसको लेकर पूर्वानुमान जताते हुए कहा था कि साल 2023-24 में अल नीनो अपने चरम पर पहुंच गया है। यह आने वाले महीनों में वैश्विक जलवायु को प्रभावित करता रहेगा। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने यह भी कहा कि मार्च और मई के बीच लगभग सभी भूमि क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान होने की उम्मीद है।

गौर हो कि देश का मूड धीरे-धीरे बदल रहा है। कुछ दिन पहले महसूस की गई ठंड खत्म होती दिख रही है और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में कुछ जगहों पर बर्फबारी और कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है।

(For more news apart from Severe heat begins in Gujarat news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)