गुजरात : प्रधानमंत्री मोदी ‘सेमिकॉन इंडिया 2023’ कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और वह शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।.

Prime Minister Modi

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का शुक्रवार को गांधीनगर में उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और वह शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।.

मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने दौरे के पहले दिन राजकोट शहर के पास एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। उन्होंने राजकोट में एक जनसभा को भी संबोधित किया था।.

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का उद्घाटन कार्यक्रम भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों को रेखांकित करेगा। इसमें एक सूचनात्मक प्रस्तुति दी जाएगी और पैनल चर्चा भी होगी।.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेटवर्किंग, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और आकर्षक व्यावसायिक संभावनाओं के माध्यम से सेमीकंडक्टर उद्योग को आगे बढ़ाना है।.

विज्ञप्ति के मुताबिक, तीन दिवसीय सम्मेलन 30 जुलाई को समाप्त होगा और इस दौरान दुनियाभर के सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ भारत में इस क्षेत्र में उभरते अवसरों पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे।.