हिंसा के बाद हरियाणा में तनाव: नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

1 अगस्त को नूंह, फरीदाबाद और पलवल में सभी शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

photo

चंडीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और हंगामे के बाद हरियाणा के नूंह में तनाव का माहौल है। दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं.

अब ये हिंसा मेवात, सोहना, रेवाडी, गुड़गांव, पलवल, फ़रीदाबाद तक फैल गई है. इसे देखते हुए 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इंटरनेट बंद है. मंगलवार यानी 1 अगस्त को नूंह, फरीदाबाद और पलवल में सभी शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

कोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. ये परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं. शांति बहाली को लेकर डीसी प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे फिर से सर्व समाज की बैठक बुलाई है.

दरअसल, सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया. इससे हिंसा भड़क उठी. दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग हुई. उधर, गुड़गांव के होम गार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 50 से अधिक पुलिस अधिकारी व अन्य लोग घायल हो गए है.