महिला पहलवानों के समर्थन में बालू खाप का बड़ा ऐलान, बढ़ सकती है सरकार की मुश्किलें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

बालू खाप की पंचायत गुरुवार को कलायत में हुई।

Balu Khap boycotted BJP-JJP

कैथल: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में किसान नेताओं ने अपनी कमर कस ली है.इसी बीच गुुरुवार को कैथल में बालू खाप ने ऐलान कर दिया कि जब तक सांसद बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक खाप से जुड़े किसी भी गांव में भाजपा-जजपा के किसी भी नेता को कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। 

बता दें कि खाप में बालू समेत 10 के करीब बड़े गांव आते हैं। इन सभी में भाजपा-जजपा के नेताओं का विरोध होगा।

बालू खाप की पंचायत गुरुवार को कलायत में हुई। इस पंचायत में कहा गया कि वह महिला पहलवानों का समर्थन करती है और जब तक पहलवानों को न्याय नही मिलता, तब तक बालू खाप के किसी भी गांव में जजपा और भाजपा के किसी भी नेता को गांव में कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। इसमें फैसला लिया गया कि खाप के गांव भाजपा व जजपा के नेताओं को पुरजोर विरोध करेंगे।

इस पंचायत की अध्यक्षता बालू खाप के प्रधान रामचंद्र रापडिय़ा ने की। पंचायत में बालू, किच्छना, सौंगरी गुलियाना, जुलानी खेड़ा, चौशाला, वजीर नगर, तारागढ़, सारण सहित जिले की अन्य खाप के गांवों ने हिस्सा लिया। प्रधान रामचंद्र रापडिय़ा ने कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में खापों की पंचायत होगी, इसमें बालू खाप बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी और महापंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसमें बालू खाप पहलवानों का समर्थन करेगी।