CM खट्टर ने हरियाणा कांग्रेस के ‘अंदरूनी कलह’ को लेकर साधा निशाना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

खट्टर ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस की हरियाणा इकाई में ‘अंदरूनी कलह’ है।

CM Khattar targets Haryana Congress over 'infighting'

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि विपक्षी पार्टी कई सालों के बाद भी राज्य में एक पूर्ण संगठनात्मक ढांचा स्थापित नहीं कर पाई। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि कांग्रेस में ‘अंदरूनी कलह’ है। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी निशाना साधा और कहा कि इसका न तो कोई चेहरा है और न ही विचारधारा।

पार्टी के ‘पन्ना प्रमुख सम्मेलन’ में खट्टर ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक भाजपा के ‘मजबूत संगठनात्मक ढांचे’ की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी से पहले गठित होने के बावजूद कांग्रेस हरियाणा में अपना मजबूत संगठनात्मक ढांचा नहीं बना पाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की स्थिति क्या है? हरियाणा में वे अपना संगठनात्मक ढांचा तक खड़ा नहीं कर पाए हैं। पिछले वर्षों में उन्होंने एक प्रदेश अध्यक्ष तो बना दिया लेकिन एक संगठनात्मक ढांचा स्थापित करने में विफल रहे। पिछले नौ वर्षों में उनकी राज्य इकाई में तीसरा प्रमुख नियुक्त किया गया है, लेकिन आज भी उनमें पार्टी का ढांचा खड़ा करने का साहस नहीं है।’’

खट्टर ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस की हरियाणा इकाई में ‘अंदरूनी कलह’ है। उन्होंने कहा, ‘‘अब, वे कह रहे हैं कि जिला अध्यक्ष के साथ-साथ जिला स्तर पर एक कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रयोग करेंगे... क्योंकि उनके नेता लड़ रहे हैं, उन्हें यह भूल जाना चाहिए कि उनके पास जमीनी स्तर पर एक संगठन है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य कांग्रेस इकाई में किसी भी अंदरूनी कलह से इनकार किया।

यह पूछे जाने पर कि जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) समन्वयकों और राज्य समन्वयकों ने राज्य इकाई के पुनर्गठन को लेकर सुझाव के वास्ते पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बातचीत की तो क्या अंदरूनी कलह का मुद्दा सामने आया? इस पर हुड्डा ने कहा, ‘‘कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस एकजुट है।’’

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में भी भाजपा सत्ता में लौटेगी। किसी भी विपक्षी नेता का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये नेता राम जन्मभूमि के बारे में बहुत कुछ कहते थे, अब उन्होंने अयोध्या में मंदिरों में जाना शुरू कर दिया है और गो भक्ति के बारे में बात करना शुरू कर दिया है।’’

इससे पहले, ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में खट्टर ने स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘श्रमदान’ करने के आह्वान के बाद महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे जन अभियान के रूप में आगे तक ले जाने की जरूरत है।