Gurugram Model Divya Murder Case news: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

राष्ट्रीय, हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने 88 दिन बाद यह चार्जशीट कोर्ट में पेश की है।

Police filed charge sheet in Divya Pahuja murder case news in hindi

Gurugram Model Divya Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में करीब तीन महीने पहले सुर्खियों में आए मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में सीआईए सेक्टर 17 की पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल शर्मा की अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

बता दें कि हरियाणा पुलिस ने 88 दिन बाद यह चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। जिसमें मॉडल दिव्या पाहुजा की मौत का खुलासा हुआ है। इस चार्जशीट में कहा गया है कि मॉडल दिव्या पाहुजा को होटल मालिक अभिजीत ने नशे में मारपीट के दौरान गोली मारी थी।

आपको बता दें कि 3 जनवरी की रात बस स्टैंड के पास सिटी प्वाइंट होटल में मॉडल दिव्या पाहूजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद होटल मालिक के दोस्त बलराज ने उसके शव को पंजाब से भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। इसके बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा पुलिस ने जांच के दौरान इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों में होटल मालिक का पीएसओ परवेश, उसकी प्रेमिका मेघा, होटल कर्मचारी हेमराज और ओम प्रकाश शामिल हैं। हत्या के साक्ष्य मिटाने के मामले में होटल मालिक के दोस्त बलराज और उसके एक अन्य साथी की भूमिका अहम बताई जा रही है। मॉडल दिव्या पाहुजा का शव मिलने के बाद उनके दोस्त अपनी बीएमडब्ल्यू छोड़कर भाग गए। 20 दिनों तक फरार रहने के बाद पुलिस टीम ने उसे कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर टोहाना नहर से दिव्या पाहुजा का शव बरामद किया गया।

गैंगस्टर के भाई और बहन को भी जांच में शामिल करेगी

पुलिस मॉडल दिव्या पाहुजा की बहन ने सेक्टर 14 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गैंगस्टर संदीप गाडोली के भाई ब्रह्म और बहन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था। पुलिस ने हत्याकांड की जांच पूरी कर ली है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसमें गैंगस्टर परिवार की भूमिका अभी सामने नहीं आई है। जांच पूरी करने के लिए पुलिस टीम दोनों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल करेगी। वे बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश करेंगे।

(For more news apart from Police filed charge sheet in Divya Pahuja murder case news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)