फरीदाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, नशीले पदार्थों के तस्कर की अवैध संपत्तियों को किया ध्वस्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी के खिलाफ भी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े दो मामले दर्ज हैं।

प्रतिकात्मक फोटो

फरीदाबाद (हरियाणा) : पुलिस ने नशीले पदार्थों के एक तस्कर द्वारा यहां सूरजकुंड इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई नौ संपत्तियों को बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि ध्वस्त की गई संपत्तियों का मालिक अमरनाथ (54) है, जो 10 साल से मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में सक्रिय है और पिछले छह महीने से जेल में बंद है।

फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अमरनाथ ने नशीले पदार्थों की तस्करी से एकत्र धन से यहां अंखिर ग्राम पंचायत के स्वामित्व वाली जमीन पर नौ अवैध संपत्तियां बना ली थीं। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर अमरनाथ द्वारा किराए पर दी गई चार दुकानों और पांच झुग्गियों को गिरा दिया।

उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मूल निवासी अमरनाथ के खिलाफ फरीदाबाद में आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी के खिलाफ भी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े दो मामले दर्ज हैं।