Haryana News: नूंह के डिंगरहेड़ी डबल रेप और मर्डर मामले में 4 दोषियों को फांसी की सजा

राष्ट्रीय, हरियाणा

इस मामले में जांच कार्रवाई के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने 4 लोगों को मौत की सजा सुनाई है

Death sentence to 4 convicts, Nuh double rape and murder case news in hindi

Haryana News In Hindi: हरियाणा के नूह के गांव डिंगरहेडी में डबल रेप और डबल मर्डर मामले में सीबीआई ने बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि इस मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई कोर्ट ने 4 को दोषी करार दिया था। वहीं आज इस मामले में दोषी करार दिए 4 लोगो को मौत की सज़ा सुनाई गई है।

बता दें कि इस मामले में जांच कार्रवाई के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने 4 लोगों को मौत की सजा सुनाई है, वहीं दोषियों के नाम हेमन्त, विनय, जयभगवान, आयान है, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है।

गौर हो कि वर्ष 2016 में मेवात ज़िले के नूह के गांव डिगरहेडी में 16 साल ओर 21 साल की लड़कियों का रेप हुआ था। जिसके बाद आरोपियो ने बाहर सोये हुए रेप पीड़िताओं के परिजनों की हत्या कर दी थीं। डबल रेप और डबल मर्डर मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 6 आरोपियों को बरी किया और चार को दोषी करार दिया ओर एक आरोपी भगोड़ा घोषित किया।

वहीं सीबीआई की विशेष अदालत ने विनय, जयभगवान, हेमन्त, आयान जो बावरिया गैंग सदस्य थे को दोषी करार देते हुए सजाये मौत सुनाई है। गौर हो कि इस मामले में सीबीआई ने बड़ा फैसला सुनाते हुए इन आरोपियों पर ये बड़ी कार्रवाई की है, ताकि इस तरह के मामलों में कमी लाई जा सके।

(For more news apart from Death sentence to 4 convicts, Nuh double rape and murder case news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)