हिंसा प्रभावित नूह में अवैध निर्माण गिराने का अभियान जारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

हिंसा के मामले में अब तक 56 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

The campaign to demolish illegal constructions in violence-hit Noah continues

गुरुग्राम: हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूह जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. राज्य के नलहर मेडिकल कॉलेज के पास 2.6 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण पर अधिकारियों ने बुलडोजर चलाया. पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत 15 अन्य कच्चे ढांचों को भी ध्वस्त कर दिया गया.

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने कहा, ''ये अवैध निर्माण थे। तोड़े गए निर्माणों के मालिकों को पहले ही नोटिस दिए गए थे। बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कुछ अवैध ढांचों के मालिक भी शामिल थे. अभियान जारी रहेगा.'' एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभियान अडबर चौक से शुरू हुआ और तिरंगा चौक तक जारी रहेगा.

सोमवार को नूह के मुस्लिम बहुल इलाके में विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद भड़की हिंसा में दो होम गार्ड जवानों और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई. नूह में भड़की हिंसा गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी.

 पुलिस के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में अब तक 56 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को तवर शहर और पड़ोसी नूंह जिले के अन्य इलाकों में अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीन पर लगभग 250 झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया।