Vinesh Phogat News: राजनीति के मैदान में उतरी पहलवान विनेश फोगाट, कहा- एक मेरी जन्म भूमि...

राष्ट्रीय, हरियाणा

फोगाट ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि एक मेरी जन्म भूमि है और एक मेरी कर्म भूमि है और मेरे लिए दोनों ही महत्वपूर्ण है।

Wrestler Vinesh Phogat enters politics news in hindi

Vinesh Phogat News In Hindi: पहलवानी अखाड़े में अपना दमखम दिखाने वाली विनेश फोगाट अब राजनीति के मैदान में उतर आई है और उन्होंने आते ही बड़ा बयान दे दिया है। बता दें कि आज दिल्ली में विनेश फोगाट ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा...

बता दें की उन्होंने जहां बीजेपी पर आरोप लगाए वहीं कांग्रेस को उनकी लड़ाई में साथ खड़े होने वाली पार्टी बताया। साथ ही उन्होंने इस पार्टी में आने को लेकर भी अपनी बात साफ की।

इस दौरान जब उनसे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए उनकी राय पूछी गई तो इसका जवाब तो फोगाट ने नहीं दिया,... लेकिन कांग्रेस नेता इस का जवाब देते हुए टिकटों का आवंटन होने के बाद ही इस पर सवाल करने की बात करते नजर आए..।

वहीं हरियाणा में ही विनेश फोगाट का मायका और ससुराल है,.. ऐसे में पत्रकारों द्वारा उनसे जुलाना और चरखी दादरी यानी की मायके या ससुराल कौन सी सीट से चुनाव लड़ने की बात पूछी गई,.. तो फोगाट ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि एक मेरी जन्म भूमि है और एक मेरी कर्म भूमि है और मेरे लिए दोनों ही महत्वपूर्ण है।

खैर अब यह तो कांग्रेस की टिकटों का आवंटन होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि फोगाट इस चुनावी दंगल में कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे या वे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है।

(For more news apart from Haryana Assembly Elections 2024 Latest News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)