नूंह में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराया कोयले से भरा ट्रक, चार लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

सूचना मिलने पर रोजकामेव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया.

photo

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर रोजका मेव थाना क्षेत्र के गांव खोड़ बसई के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई.  दरहसल, एक खराब ट्रक से कोयले से भरा दूसरा ट्रक टकराया गया। हादसा ट्रक खराब होने के कारण हुआ।  खराब ट्रक खड़ा था और उसका चालक व सहायक उसकी मरम्मत कर रहे थे।

इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर ढलान और मोड़ होने के कारण तेज गति से आ रहे कोयले से भरे ट्रक के चालक को सामने खड़ा ट्रक नजर नहीं आया. वह खराब ट्रक में पीछे से घुस गया। इस बीच उस ट्रक से एक  दूसरा ट्रक भी टकरा गया.  ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, लेकिन ढलान के कारण गाड़ी नहीं रुकी तो उसने गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दी. इससे ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया।

इस ट्रक के ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई. इस हादसे में पीछे से घुसे कोयला लदे ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी मौत हो गई. सूचना मिलने पर रोजकामेव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद वाहनों की भिड़ंत से जाम लग गया। क्रेन से गाड़ियों को हटाया जा रहा है.