Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश के आसार, इस दिन मौसम होगा साफ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

राज्य में कई दिनों से धूप नहीं निकली है. 

Haryana Weather Update

Haryana Weather Update Today  In Hindi:  पुरे भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब हिमाचल तक लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। पिछले सप्ताह से ही कई देश के अधिकांश राज्यों में धूप नहीं निकली है.  पारा लागातार गिरता जा रहा है. पंजाब में शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है और हिमाचल में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कल और परसो यहां बारिश और बर्फवारी भी हो  सकती है. वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो यहां पर ठंड का सितम जारी है. मौसम में बदलाव के चलते ठंड कमने का नाम नहीं ले रही है.

मौसम विभाग ने हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जिले में सीवियर कोल्ड डे होने की संभावना जताई है। इसमें घना कोहरा छाने के साथ-साथ दिन भी ठंडा रहेगा। राज्य के रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में घना कोहरा छाने के साथ ठंडा दिन रहेगा। बता दें कि राज्य में कई दिनों से धूप नहीं निकली है. 

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Weather Update: प्रदेश में आज कोहरे का यलो अलर्ट जारी, कल और परसों होगी बारिश, बर्फबारी के भी आसार

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ अब दक्षिण भारत की तरफ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में हरियाणा में इसका आंशिक प्रभाव पड़ने वाला है जिससे राज्य के सीमित स्थानों पर ही बूंदाबांदी होगी.

आज पुरे दिन राज्य में धूंध रहेगी और मंगलवार को राज्य में ठंडी हवा चलेगी वहीं बारिश की भी संभावना है. 12 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है.