हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग आज : बैठक में रखे जाएंगे 27 एजेंडे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

ये बैठक दोपहर 3 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजित होगी।

photo

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने प्रस्तावित हैं। प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज की बसों में खुले पैसे का झंझट खत्म करने के लिए अब न्यूनतम किराया पांच रुपये करने जा रही है। हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में बसों में किराए को लेकर फैसला होगा, जिसके तहत किसी रूट पर किराया घट सकता है तो कहीं बढ़ भी सकता है। इसके अलावा मीटिंग में पराली एक्स-2 मैनेजमेंट पॉलिसी भी लाई जाएगी।

ये बैठक दोपहर 3 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजित होगी। जिसमें 27 प्रमुख एजेंडे रखे जाएंगे। जिन पर कैबिनेट में विचार किया जा सकता है.

बैठक में इन एजेंडो पर होगी चर्चा

राज्य सरकार प्रदेश में सिविल जज जूनियर डिवीजन की भर्ती करने जा रही है। इसका एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री की ओर से बैठक में रखा जाएगा, जिस पर चर्चा होनी है।

मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल पंप, सीएनजी और पीएनजी पंप खोलने के लिए नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मीडियाकर्मियों की बढ़ाई गई पेंशन के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलेगी।

इसके साथ ही पराली के मुद्दे पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की संभावना है. बैठक में पराली एक्स-सीटू प्रबंधन नीति पर होगी चर्चा. बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल हरियाणा में पराली जलाने के मामले ज्यादा आ रहे हैं हालांकि और पंजाब से बहुत कम है. इसलिए इस पर चर्चा अहम मानी जा सकती है.

इसके साथ ही हरियाणा राज्य वन कार्यकारी अनुभाग (ग्रुप बी ) सेवा नियम और कॉलेज कैडर के ग्रुप बी सर्विस रूल्स के संशोधन नीतियों पर भी चर्चा होगी. वहीं, कैबिनेट की बैठक में नगर पालिकाओं और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के भीतर आवंटित एकल स्तरीय बूथ / दुकानों फर्स्ट फ्लोर और बेसमेंट बनाने की नीति को मंजरी दी जा सकती है.