Haryana Liquor Price Hike News: महंगी हुई शराब, बीयर के रेट में भारी बढ़ोतरी, देखें नई रेट लिस्ट

राष्ट्रीय, हरियाणा

कैबिनेट बैठक में नायब सैनी सरकार ने प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी।

Liquor becomes expensive, huge increase in beer rates news in hindi

Haryana Liquor Price Hike News In Hindi: हरियाणा में बुधवार से नई शराब नीति (हरियाणा नई शराब नीति 2024) लागू हो गई है। ऐसे में राज्य में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। राज्य में शराब की कीमतें बढ़ेंगी। इसके अलावा बीयर भी महंगी हो गई है।

हाल ही में कैबिनेट बैठक में नायब सैनी सरकार ने प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार ने चुनाव आयोग से इसकी मंजूरी ले ली थी और अब नई नीति लागू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि हरियाणा में देशी शराब की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जबकि बीयर की कीमत में भी 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अंग्रेजी शराब की कीमतों में भी 5 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने आयातित शराब को भी नीति के दायरे में ला दिया है। नई नीति के मुताबिक तय थोक रेट पर सिर्फ 20 फीसदी मुनाफा ही लिया जा सकेगा। इसका मतलब यह है कि शराब के ठेकों पर 20 फीसदी मुनाफे के साथ बोतलें थोक रेट पर बेची जा सकेंगी।

वहीं, अगर होटल के पास बार लाइसेंस है तो संचालक होटल के आसपास तीन दुकानों से भी शराब खरीद सकता है। हालांकि, शर्त यह है कि तीनों शराब रियायतों के अलग-अलग लाइसेंस धारक होने चाहिए।

वर्ष 2024-25 के लिए आईएमएफएल का अधिकतम बेसिक कोटा 700 लाख प्रूफ लीटर और देशी शराब के लिए 1,200 लाख प्रूफ लीटर होगा। आईएमएफएल और देशी शराब के लिए 2023-24 में शुरू की गई क्यूआर कोड आधारित ट्रैक और ट्रेस प्रणाली को आयातित विदेशी शराब पर भी लागू किया जाएगा। व्यवसाय को सुविधाजनक बनाने के लिए, विभाग आयातित शराब ब्रांडों की न्यूनतम खुदरा बिक्री मूल्य तय करेगा।

नई नीति के मुताबिक तय थोक रेट पर सिर्फ 20 फीसदी मुनाफा ही लिया जा सकेगा। इसका मतलब यह है कि शराब के ठेकों पर 20 फीसदी मुनाफे के साथ बोतलें (हरियाणा नई शराब नीति 2024) थोक रेट पर बेची जा सकेंगी।

(For More News Apart from Liquor becomes expensive, huge increase in beer rates news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)