नरवाना ब्रांच में पैर फिसलने से गिरा वृद्ध, जान बचाने के लिए कूदा हेड कांस्टेबल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पुलिस के अनुसार नागल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी 58 वर्षीय अमरजीत सुबह की सैर के लिए मलोर हेड आया था.

photo

अंबाला : अंबाला में नरवाना ब्रांच  के समीप टहलने के दौरान एक वृद्ध पैर फिसलने से गिर गया. डूबते वृद्ध को देख स्थानीय लोगों ने जैसे ही शोर मचाया डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल रोहताश ने अपनी जान की परवाह किए बिना छलांग लगा दी. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद डायल 112 की टीम और लोगों ने वृद्ध को सकुशल बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के लिए उसे नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां बुजुर्ग पूरी तरह से स्वस्थ है।

पुलिस के अनुसार नागल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी 58 वर्षीय अमरजीत सुबह की सैर के लिए मलोर हेड आया था. बताया जाता है कि अचानक उनका पैर फिसला और वे सीधे नरवाना शाखा में जा गिरे। उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए लोगों ने तुरंत मौके से गुजर रही डायल 112 की टीम को फोन किया।

इस बीच डायल-112 प्रभारी हेड कांस्टेबल रोहताश, चालक हेड कांस्टेबल श्रीराम व एसपीओ किरण पाल ने हिम्मत दिखाई तो रोहताश कूद पड़े. अन्य साथियों ने रस्सी के सहारे वृद्ध को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। भीषण गर्मी में नहरों में नहाने जाने वालों की संख्या बढ़ती देख पुलिस ने सख्ती बरती है. लोगों को नहाने से रोकने के लिए पुलिस गश्त भी है।