Haryana News: हरियाणा में मौसम में बदलाव के कारण मंडियों में फसल के उठान में देरी, किसान चिंतित

राष्ट्रीय, हरियाणा

मौसम में बदलाव के कारण उठान में देरी हो रही है। ऐसे में किसानों को इससे खासी परेशानियों का सामना करना पड़े रहा है।

Delay in lifting of crops, change in weather in Haryana news in hindi

Haryana News: हरियाणा प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की बम्पर आवक हो रही है। अनाज की भारी आवक और मजदूरों की कमी और के कारण उठान प्रक्रिया धीमी है। कई जिलों में गेट पास भी नहीं काटे जा रहे है, जिससे खरीद नहीं हुई तो कुछ जिलों में नमी की मात्रा ज्यादा बताकर गेहूं खरीदने से इनकार कर दिया गया।

खरीद एजेंसियों ने सोनीपत, जींद, रोहतक, झज्जर, नारनौल, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और पानीपत में बारदाना आढ़तियों को सौंप दिया है। गोहाना अनाज मंडियों में मजदूरों की कमी से गेहूं का उठान धीमा है। किसानों ने कहा, मौसम में बदलाव के कारण उठान में देरी हो रही है। ऐसे में किसानों को इससे खासी परेशानियों का सामना करना पड़े रहा है।

इसके अलावा फसल काटने में 5 दिक्कत हो रही है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। रोहतक की अनाज मंडियों में आढ़तियों ने खरीद शुरू होने की बात कही है। वहीं बीतें दिनों हुई बारिश के कारण कई किसान परेशान नजर आ रहे है।

वहीं मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा की मंडियों में अब गेहूं की आवक तेज हो गई है। अब तक सभी खरीद एजेंसियों ने 9.73 लाख एमटी गेहूं और लगभग 5.43 लाख एमटी सरसों की खरीद की है। सरकार का दावा है कि तय समय में मंडियों से फसलों का उठान कराया जा रहा है। फसल का भुगतान 72 घंटे के अंदर करने के निर्देशों के तहत लगभग 1500 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कराया जा चुका है।

(For more news apart from Delay in lifting of crops, change in weather in Haryana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)