पंचकूला में 32 पासपोर्टों की जांच में 18 निकला जाली, केस दर्ज; सामने आए कई नामी गैंगस्टरों के नाम...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

इस जालसाजी में पंचकूला पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  इसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

In Panchkula, out of 32 passports, 18 were found to be fake, case registered; Names of many famous gangsters surfaced.

पंचकूला : इन दिनों हरियाणा के गैंगस्टरों के लिए पंचकूला मुफीद बन चूका है । करनाल  और फतेहाबाद के बाद अब राज्य के गैंगस्टर यहां से फर्जी पासपोर्ट बनवा रहे हैं। जिसका खुलासा अब पंचकूला जिला सुरक्षा विंग की जांच में हुआ है। आपको बता दें कि अभी तक की जांच में 32 पासपोर्ट संदिग्ध मिले , जिनमें से 18 में भरा गया विवरण पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।

3 महिलाएं भी हैं शामिल 

हरियाणा की अपराध जांच विभाग (CID) और हरियाणा के मुख्यमंत्री से जुड़ी खुफिया शाखा की सिफारिश पर इस जालसाजी में पंचकूला पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  इसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। अभी तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई नामी गैंगस्टरों के पासपोर्ट भी यहां से बनवाए हैं।

पंचकूला में अब तक फर्जी पासपोर्ट के मामले का खुलासा होने से पहले हरियाणा पुलिस ने 250 फर्जी पासपोर्ट धारकों और उनके सहायकों की पहचान कर चुकी है। पुलिस ने फतेहाबाद, करनाल और कुछ अन्य जिलों में 150 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है।  पुलिस अभी भी बचे मामलों की जांच कर रही है।