Haryana News: भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोपी डीएसपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय, हरियाणा

इस पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सबूत मिटाने के लिए कब्जाए प्लॉट्स पर बने भवन की दीवार को जेसीबी से गिरवाने का आरोप है।

DSP accused of giving protection to land mafia arrested news in hindi

Haryana News In Hindi: दी विकास मार्ग वेलफेयर सोसायटी प्रकरण में मुख्य आरोपी डीएसपी प्रदीप कुमार को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल किया है। डीएसपी पर सोसायटी के प्लॉट्स कब्जाने वाले भू-माफिया गिरोह को संरक्षण देने का आरोप है।

वहीं, एक अन्य वांछित आरोपी ढाणी कुतुबपुर निवासी जय सिंह गुर्जर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई है। इस पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सबूत मिटाने के लिए कब्जाए प्लॉट्स पर बने भवन की दीवार को जेसीबी से गिरवाने का आरोप है।

मामले में तीन आरोपी मुकेश गुर्जर, जय सिंह गुर्जर व संजीव की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी राम अवतार गुर्जर, सुरजीत गुर्जर व सुनील कुमार की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। बीते दिनों मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर को हाई कोर्ट से सशर्त अंतरिम जमानत मिली थी।

 वहीं, डीएसपी की जिला अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई थी। आरोपी डीएसपी से रिमांड के दौरान प्लॉट्स/संपत्ति कब्जाने के गठजोड़ में शामिल अन्य अपराधियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बेनकाल हो सकते हैं।

(For more news apart from DSP accused of giving protection to land mafia arrested news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)