सीएम खट्टर ने की PM मोदी से मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

प्रदेश के राजनीतिक हालातों और आने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा की गई.

photo

New Delhi: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. सीएम खट्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि नवरात्रि (Navaratri) के पावन दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर हरियाणा के कई महत्वपूर्ण विषयों और प्रदेश के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.

माना जा रहा है कि सीएम खट्टर और पीएम मोदी की इस मुलाकात के दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े कई मुद्दों के साथ-साथ अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई. सीएम खट्टर ने पीएम मोदी को एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब में हो रही राजनीति को लेकर भी जानकारी दी. इसके अलावा प्रदेश के राजनीतिक हालातों और आने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा की गई.

वहीं दूसरी तरफ सीएम खट्टर के अचानक दिल्ली दौरे से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में सीएम खट्टर ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.