Haryana News: हरियाणा में एक भी अग्निवीर बिना नौकरी के नहीं रहेगा- अमित शाह

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

नायब सैनी सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीदेगी। शाह ने वादा किया कि फसलों का एक-एक दाना खरीदेंगे।

Not a single Agniveer will be left without a job in Haryana, Amit Shah news in hindi

Haryana News In Hindi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक भी अग्निवीर बिना नौकरी के नहीं रहेगा। इसकी जिम्मेवारी भाजपा की है। केंद्रीय गृह विभाग अग्निवीरों को पुलिस की नौकरी में 20 प्रतिशत आरक्षण देगा। सबको पेंशन वाली नौकरी मिलेगी। साथ ही हरियाणा सरकार भी अपने हर अग्निवीर को नौकरी देगी।

नायब सैनी सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीदेगी। शाह ने वादा किया कि फसलों का एक-एक दाना खरीदेंगे। उन्होंने आरक्षण पर भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक भाजपा है आरक्षण को कोई छू नहीं सकता। प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह होता है। मैं जो बोलता हूं वह करता हूं।

वह मंगलवार दोपहर बादभिवानी जिले के लोहारू में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, हरियाणा ने धाकड़ वीर जवान दिए, धाकड़ खिलाड़ी दिए और पूरे देश का पेट भरने वाले धाकड़ किसान दिए। हरियाणा में कांग्रेस अग्निवीर को लेकर भ्रम फैला रही है। हुड्‌डा एंड कंपनी का काम झूठ फैलाना है। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आरक्षण पर घेरते हुए कहा कि वह हर भाषा में झूठ बोलने की मशीन हैं।

वह विदेश में कहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे। जब तक भाजपा है हम आरक्षण को छूने भी नहीं देंगे। सैनिक जवानों को साधते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला प्रदेश है। यहां के सैनिक 40 सालों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी। मोदी ने इसे लागू कराया।

(For more news apart from Not a single Agniveer will be left without a job in Haryana, Amit Shah news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​