दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पानीपत से जालंधर जा रही एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया.

photo

अंबाला: दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस में उस वक्त किलकारी गूंज उठी जब एक महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 14011 दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस सोमवार रात हरियाणा के अंबाला में थी. पानीपत से जालंधर जा रही एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया.

ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची, आरपीएफ कर्मचारी जितेंद्र राणा ने आरपीएफ प्रभारी जावेद खान को सूचना दी। आरपीएफ के प्रभारी ए.एस.आई विपन कुमार, कांस्टेबल जसवीर सिंह और स्टेशन मास्टर तुरंत प्लेटफार्म पर पहुंचे और महिला की मदद की।

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ प्रभारी ने इसकी सूचना सिविल अस्पताल में दी और कुछ ही देर में एंबुलेंस भी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। ई.एम.टी. राम अवतार ने बच्ची के नाडु को काटा और अन्य कर्मचारियों की मदद से जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। महिला के पति बब्लू ने बताया कि डिलीवरी में करीब 10 दिन बचे थे। सोमवार रात वह पत्नी के साथ जालंधर जा रहे थे।