Haryana Weather Update: राज्य में बढ़ सकती है ठंड, स्मॉग करेगा परेशान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

आने वाले दिनों में किसी प्रकार की वर्षा या मौसम खराब होने की संभावना नहीं जताई गई है. 

Haryana Weather Update

Haryana Weather Update:  देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी ठंड बढ़ती जा रही है. राज्य में स्मॉग लोगों को परेशान कर रहा है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड ऐर भी बढ़ सकती है. जिससे स्मॉग से परेशान लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। वहीं आने वाले दिनों में किसी प्रकार की वर्षा या मौसम खराब होने की संभावना नहीं जताई गई है. 

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, हरियाणा में कल के मुकाबले आज औसत न्यूनतम तापमान में -1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, राज्य में यह सामान्य के काफी करीब है. हरियाणा में सबसे कम तापमान बालासमंद में 7 .9  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं चंडीगढ में 12.0 चंडीगढ़ हवाई अड्डा पर 12.5 ,अंबाला में  13 .0 , हिसार में 8 .9 °C, करनाल में 11 .6 , नारनौल में11 ,रोहतक में12 .2, भिवानी में11 .7 , सिरसा में 10 .8 ,फतेहाबाद: 10 .2 ,बालसमंद में 7 .9 ,झज्जर में 11 .0 °सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

बालासमंद में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 .9 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के साथ, हरियाणा ठंड की चपेट में है। राज्य भर के निवासियों को ठंडे तापमान के लिए तैयार रहने और गर्म रहने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है.