Farmer Protest: किसान मोर्चे का फैसला, फिलहाल दिल्ली मार्च नहीं करेंगे किसान

राष्ट्रीय, हरियाणा

किसान 29 फरवरी को अगली रणनीति की घोषणा करेंगे।

Farmer Protest: Kisan Morcha's decision, farmers will not march to Delhi at present news in hindi

Farmer Protest:अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे किसानों का संघर्ष जारी है। वहीं लगातार किसान सरकार का विरोध करते हुए कई राज्यों के बॉर्डर पर तैनात है। इसी बीच जहां किसान दिल्ली कूच के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं इसको लेकर अब संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने अहम फैसला लेते हुए बॉर्डर से आगे न बढ़ने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि पुलिस की गोली से एक किसान की मौत के बाद दिल्ली मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। लेकिन नए हालातों को देखते हुए किसानों ने शंभू और खनोरी बॉर्डर पर ही रहने का फैसला लिया है।वहीं किसानों ने 28 फरवरी को कैंडल मार्च का आह्वान किया गया है और 29 फरवरी को अगली रणनीति की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में आज देर शाम जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर के नेतृत्व में किसान नेताओं की बैठक हुई, जिसमें पूरी स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। अभी दिल्ली नहीं छोड़ने पर सहमति बनी है। हालांकि बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

किसान नेताओं ने कहा कि वे टकराव नहीं चाहते और शांति बनाए रखने के लिए युवाओं की सहमति से यह फैसला लिया गया है। डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली पलायन अगले फैसले तक स्थगित रहेगा और इस समय हमारा सारा ध्यान शुभकरण की न्याय की मांग पर है। उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा पुलिस और सरकार के अलावा गोली चलाने वाले अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। पंजाब क्षेत्र में घुसकर किसानों पर जो अत्याचार किया गया है, उसका न्याय लिया जाएगा और हम बिना कानूनी कार्रवाई के चुप नहीं बैठेंगे।

डल्लेवाल ने अपने युवाओं से अपील की कि हर कीमत पर शांति बनाए रखी जानी चाहिए और नेताओं की मंजूरी के बिना कोई प्रगति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने युवाओं को मरने नहीं देंगे और जब जवान ही नहीं होंगे तो जमीनों का क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि धैर्य रखने की जरूरत है और शांति से ही संघर्ष जीते जाते हैं। ऐसे में मांगें पूरी होने तक यह संघर्ष भी जारी रहेगा। भले ही फिलहाल बॉर्डर पर शांति है, लेकिन शुभकरण और एक अन्य किसान की मौत के बाद युवाओं में गुस्से के कारण तनाव भी है।

(For more news apart from Farmer Protest: Kisan Morcha's decision, farmers will not march to Delhi at present News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)