Haryana News: गुरुग्राम में शराब की नई दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

 शुक्रवार देर रात बिलासपुर थाने में 13 महिलाओं समेत 20 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

Villagers protest against new liquor shop in Gurugram

गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम के भोरा कलां गांव में शराब की दुकान खोलने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिलासपुर-पटौदी मार्ग को लगभग चार घंटे तक अवरुद्ध कर दिया, जिससे क्षेत्र में लोगों को यातायात जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि शराब की दुकान बंद होने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

 शुक्रवार देर रात बिलासपुर थाने में 13 महिलाओं समेत 20 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि यातायात जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क अवरुद्ध नहीं करने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

पुलिस ने दावा किया कि कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई की। पुलिस ने बताया कि बाद में पूर्वाह्न 11 बजे आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शराब की नई दुकान को बंद करा दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।

हरियाणा की नई आबकारी नीति के तहत शराब की नई दुकानें आवंटित की गई हैं, जिनमें से एक भोरा कलां गांव में भी खोली गई। इसके विरोध में शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे सैकड़ों ग्रामीण शराब के ठेके के सामने एकत्र हो गए और बिलासपुर-पटौदी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे वहां जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब की दुकान गांव के लिए परेशानी का सबब बनेगी।

बिलासपुर पुलिस थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। 

उन्होंने कहा कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का वीडियो बनाने पर एक युवक ने पुलिसकर्मी से कथित तौर पर मारपीट की।पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।