नूंह हिंसा: नूंह पुलिस का तीसरा एनकाउंटर, आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

आरोपी को घायल अवस्था में नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

Nuh violence: third encounter of Nuh police, accused arrested after encounter

Chandigarh:  हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लागातार अभियान चला रही है। इस बीच बुधवार देर रात नूंह में साप्रदायिक हिंसा में कथित तौर पर शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।  दोनों ओर से हुई फायरिंग में भागने का प्रयास कर रहे आरोपी के पैर में गोली लग गई। आरोपी को घायल अवस्था में नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।  आरोपी की पहचान फिरोजपुर नमक गांव के निवासी उस्मान उर्फ पहलवान के तौर पर की गई है।

पुलिस के अनुसार, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भीड़ के हमले के बाद नूंह में हुईं सांप्रदायिक झड़पों के मामले में अब तक 61 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 286 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित कुल छह लोगों की जान चली गई थी।

बुधवार देर रात नूंह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उजीना नहर नाले के करीब से उस्मान को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फिरोजपुर नमक गांव से अली मेओ गांव की ओर जा रहा है। इसके बाद तलाश अभियान चलाया गया। जब उस्मान को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक खोखा और मोटरसायकिल बरामद की गई। नूंह के पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी उस्मान नल्हार आगजनी मामले में वंछित है। उसका नल्हार मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।