Haryana Assembly Elections News: भाजपा ने सभी 90 सीटों के लिए पैनल किए तैयार

राष्ट्रीय, हरियाणा

जिस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज दावेदार हैं, उनमें सिर्फ उन्हीं का नाम भेजा गया है।

BJP has prepared panels for all 90 seats news in hindi

Haryana Assembly Elections News In Hindi: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा विधानसभा चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई। बैठक में सभी 90 सीटों के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। हर सीट के लिए तीन से पांच उम्मीदवारों के पैनल बनाए गए हैं।

जिस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज दावेदार हैं, उनमें सिर्फ उन्हीं का नाम भेजा गया है। वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी के करनाल और नारायणगढ़ सीट पर भी चर्चा हुई। हालांकि उनके विधानसभा क्षेत्र पर मुहर हाईकमान लगाएगा।

दावेदारों के पैनलों में पूर्व सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक व मंत्रियों के अलावा नेताओं की संतानों व रिश्तेदारों के नाम भी हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले भाजपा की छोटी टोली बैठक होगी, जो पैनल में शामिल नामों में कांट छांट करेगी। इसके बाद पैनल को केंद्रीय समिति के पास भेजा जाएगा। 25 अगस्त को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है।

इसी तरह मौजूदा राज्यसभा सदस्यों ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उनका भी नाम पैनल में है। भाजपा के मौजूदा 41 विधायकों के अलावा लोकसभा चुनाव हारे सदस्यों और नेताओं के रिश्तेदारों के नाम भी पैनल में हैं। भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद हरियाणा भाजपा के शीर्ष नेताओं की एक बैठक चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के घर पर हुई जो देर रात तक जारी थी।

(For more news apart from BJP has prepared panels for all 90 seats news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)