Agneepath Scheme News: अग्निपथ योजना को लेकर सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जड़े आरोप

राष्ट्रीय, हरियाणा

सचिन पायलट ने योजना को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा।

Sachin Pilot accuses central government regarding Agneepath scheme news in hindi

Sachin Pilot on Agneepath Scheme News In Hindi:अग्निपथ योजना का पहले भी कई बार कांग्रेस विरोध कर चुकी है। इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए इसे केवल "राजनीतिकरण" लागत में कटौती का उपाय बताया और आरोप लगाया कि सरकार ने सेना को "कमजोर" किया है।

बता दें कि एक प्रेसवार्ता में बात करते हुए अग्निपथ योजना पर बोल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने योजना को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को सत्ता में वापस आने पर अग्निपथ को खत्म करने और सशस्त्र सेवाओं में भर्ती की पुरानी प्रणाली को फिर से शुरू करने का वादा किया।

इसके कुछ घंटों बाद पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर नई योजना पर चिंता दोहराई, जो कार्यकाल में कटौती करती है और कम ऑफर देती है।

पायलट ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार भर्ती प्रक्रिया में खिलवाड़ कर रही है, पैसा बचाना भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए एक चुनौती बन सकता है। वहीं कांग्रेस ने अपने पेज से इसका बयान भी साझा किया जिसमें लिखा कि, मोदी सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। सरकार का यह निर्णय एकतरफा था।

इसमें कहा ये गया कि: सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी। सेना की औसत आयु को कम और सेना का आधुनिकीकरण करना है।

जबकि मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया। एक तरफ सरकार का कहना है कि हम डिफेंस एक्सपोर्ट से बहुत पैसा कमा रहे हैं, आत्मनिर्भर हुए हैं। ऐसे में अगर हम डिफेंस सेक्टर में इतने सक्षम हो रहे हैं, तो सरकार को हमारे सैनिकों के जीवन, उनके पेंशन और परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए काम करना चाहिए। अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि ये सेना के साथ खिलवाड़ है।

(For more news apart from Sachin Pilot accuses central government regarding Agneepath scheme News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)