Haryana News: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, सीएम सैनी ने आवंटित किए 30-30 गज के प्लाट

राष्ट्रीय, हरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के 14 शहरों के लोगों को प्लॉट आवंटित किए।

Chief Minister Urban Housing Scheme, CM allotted plots news in hindi

Haryana News In Hindi : हरियाणा सरकार की और से आज गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी गई। बता दें कि प्रदेश की सैनी सरकार ने प्रदेश सरकार के वादे को पूरा करते हुए 30-30 गज के प्लाट आवंटित किए।

बता दे कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी योजना के तहत आने वाले लोगों को प्लाट देते हुए अपने वादे को पूरा किया। वहीं इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक 14 शहरों में 15 हजार 250 गरीबों को 30-30 गज (एक मरला) के प्लॉट न सिर्फ आवंटित किए हैं,बल्कि कागज भी साथ के साथ उपलब्ध कराए हैं।

जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक में सरकार के कार्यक्रम में पहुंचे और प्रदेश के 14 शहरों के लोगों को प्लॉट आवंटित किए। वहीं इसके लिए लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 6 महीने के अंदर एक लाख रुपए जमा कराने होंगे।

वहीं इस दौरान सीएम सैनी ने एक पोस्ट के माध्य से जानकारी के साझा की और देश के प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा की, शहर में रहने वाले गरीबों का भी सपना होता है कि चाहे छोटा ही सही उनका अपना घर हो।

गरीब कल्याण को समर्पित आपकी हरियाणा सरकार ने गरीबों की इस चिंता को समझा है और मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हमने 14 शहरों में 15 हजार 250 गरीबों को 30-30 गज(एक मरला) के प्लॉट न सिर्फ आवंटित किए हैं,बल्कि कागज भी साथ के साथ उपलब्ध कराए हैं।जिनको प्लॉट नहीं मिला उन गरीबों को एक लाख रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे।

गरीबों के लिए मुफ्त रोडवेज की यात्रा,सूर्य घर योजना के तहत फ्री बिजली और श्रमिकों के लिए सीधी आर्थिक सहायता जैसे कई ऐतिहासिक कदम माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के मार्गदर्शन में उठाए जा रहे हैं।

हरियाणा की आपकी डबल इंजन की सरकार गरीब कल्याण के हर एक पहलू पर काम कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस है जिनको सिर्फ अपने बेटों और रिश्तेदारों की चिंता है।

गरीब के बच्चे को नौकरी से रोकने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन्हीं गरीबों के आशीर्वाद से तीसरी बार पूर्ण बहुमत की हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।ये दावा मैं विनम्रता से आपके आशीर्वाद की बदौलत कर रहा हूं।

(For more news apart from Chief Minister Urban Housing Scheme, CM allotted plots news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)