Haryana Assembly Elections 2024: इस बार विधानसभा चुनाव में 47 फीसदी युवा मतदाता निभाएंगे अहम भूमिका

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पिछले विधानसभा चुनाव में 31 से 50 आयु वर्ग के 27 विधायक चुनकर आए थे।

Haryana Assembly Elections 2024

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी तरह से कमर कस ली है और चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुटा हुआ है।  पिछली बार की तरह ही इस बार भी युवा को मतदाता चुनाव में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे। पिछली बार भी युवा मतदाताओं ने अहम भूमिका अदा की थी और सभी दलों ने चुनाव में युवाओं को अधिक से अधिक टिकटें भी दी थीं।

इनैलो ने युवा सम्मेलन कर युवाओं को 30 फीसदी टिकट देने का ऐलान किया तो इनसो के स्थापना दिवस पर भी दुष्यंत एगा। चौटाला ने युवा मतदाताओं पर विशेष फोकस करने का आह्वान पदाधिकारियों से किया था। सत्ताधारी भाजपा पहले ही स्पष्ट कर चुकी के है कि उम्रदराज नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा तो युवाओं को आगे लाया जाएगा। पूरी आम आदमी पार्टी भी युवाओं पर फोकस कर रही है। कांग्रेस के पास 90 सीटों के लिए 2500 से अधिक आवेदन आए हैं और इनमें 50 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है।

पिछली बार दुष्यंत बने थे सबसे युवा विधायक

पिछले विधानसभा चुनाव में 31 से 50 आयु वर्ग के 27 विधायक चुनकर आए थे। इनमें 31 से 40 साल के 10 विधायक जबकि 41 से 50 वर्ष तक के 17 विधायक शामिल थे। 31 साल के दुष्यंत सबसे युवा विधायक निर्वाचित हुए थे। इसी तरह से 51 से 60 उम्र के 36 तो 61 से 70 साल के 21 विधायक चुने गए थे। इसी तरह से 71 से 80 साल के महज 6 विधायक ही चुने गए थे। जिस समय चुनाव परिणाम आए बेरी के विधायक रघुबीर सिंह कादियान सबसे बड़ी आयु के विधायक थे। उस समय उनकी आयु 75 साल थी। रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव 33 साल, पिहोवा के विधायक संदीप सिंह 33 साल, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा 36 साल और डबवाली के विधायक अमित सिहाग 37 वर्ष की आयु में विधायक बने थे।

18 से 39 आयु वर्ग के हैं 94 लाख से अधिक मतदात

चुनाव आयोग की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार 18 से 39 आयु वर्ग के 94,07,935 ता हैं। यानी प्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्या 47 फीसदी से अधिक है और यह एक मतदाता निर्णायक एवं प्रभावी संख्या है। कुल मिलाकर देखें तो 18 से 19 साल के 5,01,682 मतदात हैं तो 20 से 29 साल के 41,86,591 तो 30 से 39 आयु वर्ग के 47,18,662 मतदाता हैं। 40 से 49 आयु वर्ग के 39,74,924 तो 50 से 59 आयु वर्ग के 31,88,335 मतदाता हैं जबकि 60 से 69 आयु वर्ग के 21,49,786 मतदाता हैं। 70 से 179 आयु वर्ग के 10,54,371, 80 से 89 आयु वर्ग के 3,40,877, 90 से 99 आयु वर्ग के 1,00,914, 100 से 109 आयु वर्ग के 8571, 110 से 119 आयु वर्ग के 275 एवं 120 साल से अधिक के 32 मतदाता हैं।

120 साल आयु के भी हैं 32 मतदाता
विशेष बात यह है कि 120 साल से अधिक आयु के भी प्रदेश में 32 मतदाता हैं। इनमें 16 महिला व 16 पुरुष हैं और जाहिर तौर पर इन मतदाताओं ने 1952 से लेकर अब तक तमाम चुनाव देखे हैं और वोट भी किया होगा। विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से नए वोट बनाने के लिए एक खास मुहिम चलाई गई और 16 अगस्त तक नए वोट बनाए गए। बूथ लेवल एजेंटों ने ने घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में चुनाव से पहले 2,35,804 नए वोट बनाए गए हैं। इनमें 1,14,680 पुरुष एवं 1,21,110 महिला मतदाता जबकि 14 किन्नर मतदाता हैं।


(For more news apart from Haryana Assembly Elections 2024: This time 47 percent youth voters will play an important role in the assembly elections, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)