Haryana News: जींद में तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से सात महिला मजदूर घायल

राष्ट्रीय, हरियाणा

जानकारी के मुताबिक, जींद के ईगराह गांव में स्थित तालाब की खुदाई के कार्य के लिए मनरेगा मजदूरों को लगाया गया था।

Haryana News: Seven women laborers injured due to soil collapse while digging pond in Jind

Haryana News: हरियाणा के जींद में तालाब की खुदाई कर रही सात महिला मजदूर अचानक से मिट्टी ढहने की वजह से उसके नीचे दब गईं। मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल ले लाया गया, जहां एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गयी जबकि छह महिलाएं उपचाराधीन हैं। एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।.

जानकारी के मुताबिक, जींद के ईगराह गांव में स्थित तालाब की खुदाई के कार्य के लिए मनरेगा मजदूरों को लगाया गया था। कुछ महिलाएं शनिवार सुबह धूप सेंकने के लिए पास ही मिट्टी के ढेर के पास बैठ गईं कि तभी मिट्टी का ढेर अचानक से खिसक गया और खुदाई कर रहीं महिला मजदूरों के ऊपर गिर गया।

ईगराह गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर ने बताया कि खुदाई कर रही सात महिलाएं मिट्टी के ढेर के नीचे दब गई। आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं की पहचान ईगराह गांव की रहने वाली नवीना (40), बबीता (39), नीतू (25), शारदा (38), निर्मल (33), मंजू (28), किरण (26) के रूप में हुई है, जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मंजू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

(For More News Apart from ' Haryana Latest News, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)