Haryana Assembly Election: आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी JJP

राष्ट्रीय, हरियाणा

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने ऐलान किया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया है।

JJP will contest elections with Azad Samaj Party news in hindi

Haryana Assembly Election News In Hindi: हरियाणा में जन नायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने ऐलान किया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया है। जन नायक जनता पार्टी 70 और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

इस चुनाव से पहले हरियाणा में जेजेपी विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। अब तक छह विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। वहीं रामकुमार गौतम शुरू से ही पार्टी के खिलाफ बोलते रहे हैं, ऐसे में वह भी पार्टी छोड़ सकते हैं। जननायक जनता पार्टी ने 2019 में 10 सीटें जीतीं और पूर्ण बहुमत से दूर बीजेपी को समर्थन देकर राज्य सरकार में भागीदार बन गई।

इसकी जानकारी खुद जेजेपी संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'किसान दी कोठी की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे, ताऊ देवीलाल की नीतियां, मान्यवर कांशीराम की विचारधारा।'

इसलिए जेजेपी गठबंधन चाहती है

हरियाणा में दलित वोट करीब 21 फीसदी है। जो जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाएगा। राज्य की 17 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं और 35 सीटों पर दलित मतदाताओं का दबदबा है। जेजेपी का लक्ष्य 17+35 सीटों का है, ताकि वह 2019 की तरह हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका निभा सके।

5 साल पहले हुए चुनाव में जेजेपी को जाटों और दलितों के अच्छे वोट मिले थे, अब इस चुनाव में भी जेजेपी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उसके उम्मीदवार हरियाणा की जाट और दलित बहुल सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करें।

(For more news apart from JJP will contest elections with Azad Samaj Party news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)