हरियाणा :डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों को 2,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी: अनिल विज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

विज ने यह जानकारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक असीम गोयल के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा..

Haryana: Monthly pension of Rs 2,500 will be given to Duchenne muscular dystrophy patients: Anil Vij

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में अनुवांशिक बीमारी डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) से ग्रस्त मरीजों को 2500 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन दी जाएगी।

डीएमडी बीमारी में मांसपेशियों का विकास नहीं हो पाता और व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर होता है।

विज ने यह जानकारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक असीम गोयल के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि डीएमडी अनुवांशिक बीमारी है और इसका इलाज महंगा होता है।

विज ने कहा, ‘‘हम ऐसे मरीजों को 2,500 रुपये प्रति महीने की दर से पेंशन देंगे।’’

अंबाला सिटी से भाजपा विधायक गोयल ने रेखांकित किया था इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को हिमाचल प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों की सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करती है। गोयल ने इस मुद्दे पर ठोस नीति बनाने के साथ-साथ डीएमडी के मरीजों को वित्तीय सहायता देने की मांग की।

मंत्री विज ने कहा कि केंद्र सरकार डीएमडी सहित दुलर्भ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को ‘‘हेल्थ केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ में इलाज कराने के लिए 50 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता मुहैया कराती है। केंद्र ने चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान सहित 10 ‘‘हेल्थ केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ स्थापित किए हैं जहां पर मरीज अपना इलाज करा सकते हैं।