किसान नेता की गिरफ्तरी से भड़के लोग, कल हरियाणा और पंजाब में नेशनल हाइवे जाम करेंगे किसान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

रविवार शाम को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की इमरजेंसी मीटिंग सिरसा की जाट धर्मशाला में हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि कल इसके विरोध में....

People enraged by the arrest of farmer leader, tomorrow farmers will block National Highway in Haryana and Punjab

Chandigarh : हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ की गिरफ्तारी के बाद से किसान संगठन भड़क उठे हैं।  रविवार शाम को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की इमरजेंसी मीटिंग सिरसा की जाट धर्मशाला में हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि कल इसके विरोध में हरियाणा में 3 जगह और पंजाब में 2 जगहों पर नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे।

बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि सोनीपत में होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ सहित कई किसान साथियों को बीती 28 जनवरी शनिवार को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया है। जिससे किसान गुस्से में है  और इसके जिसके विरोध में  कल 30 जनवरी सोमवर को 12 बजे हरियाणा व पंजाब के किसान दोनों राज्यों में रोड जाम करेंगे।

हरियाणा में तीन जगह पर होगा रोड जाम

बीकेई अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में तीन जगह धार (पानीपत), मययड़ टोल हांसी, भावदीन टोल सिरसा पर किसान धरना देंगे और रोड जाम किए जाएंगे। वहीं पंजाब में 2 जगह बठिंडा थर्मल चौक और हरीके हैड श्री अमृतसर साहिब रोड जाम किया जायेगा।  बता दे कि जब तक किसान नेताओं की रिहाई नहीं हो जाती तब तक रोड जाम का कार्यक्रम जारी रहेगा।